‘‘अद्वैत वेदांत के ब्रह्म और माया का कश्मीर शिवाद्वय के शिव और शक्ति से तुलनात्मक विवेचन’’
Keywords:
अद्वैत वेदांत, ब्रह्म, माया, कश्मीर शिवाद्वयवाद, शिव, शक्तिAbstract
भारतीय दर्शन परिवेश का अध्ययन करने पर यह ज्ञात होता है कि अनेक विचारधारायें अद्वैतवाद का प्रतिपादन करती है। अद्वैतवाद का प्रतिपादन आस्तिक और नास्तिक दोनों विचारधाराओं में किया गया है। लेकिन यहां चर्चा का विषय शंकराचार्य का अद्वैत वेदांत और अभिनव गुप्त का कश्मीर शिवाद्वयवाद है। दोनों ही अद्वैतवाद मूलक विचारधारायें है। पहली विचारधारा परमसत्ता को ब्रह्म मूलक मानती है, जबकि दूसरी विचारधारा सम्पूर्ण विश्व को शिवमय मानती है। दोनों ही विचारधारायें ब्रह्म, शिव, माया, शक्ति जीव और जगत संबंधी अपने अपने मतो के द्वारा अद्वैतवाद की स्थापना करती है। इस शोध पत्र में ब्रह्म का स्वरूप, माया का स्वरूप तथा शिव-शक्ति के स्वरूप संबंधी मतों का उल्लेख कर तुलनात्मक अध्ययन किया जायेगा। इस शोध पत्र का उद्देश्य दोनों विचारधाराओं के भिन्न तथा अभिन्न मतो को प्रस्तुत कर इन दोनों दर्शनों की महत्ता को प्रकाशित करना है।
References
द्विवेदी, डॉ. विश्वम्भर, अद्वैत वेदांत एवं कश्मीर शैव अद्वैतवाद, सत्यम् पब्लिशिंग हाऊस, नई दिल्ली, 2005, पृ. 8
द्विवेदी, डॉ. विश्वम्भर, अद्वैत वेदांत एवं कश्मीर शैव अद्वैतवाद, सत्यम् पब्लिशिंग हाऊस, नई दिल्ली, 2005, पृ. 34
द्विवेदी, डॉ. विश्वम्भर, अद्वैत वेदांत एवं कश्मीर शैव अद्वैतवाद, सत्यम् पब्लिशिंग हाऊस, नई दिल्ली, 2005, पृ. 47
जोशी, डॉ. भंवरलाल, कश्मीर शैव दर्शन और कामायनी, चौखम्भा विद्याभवन, वाराणसी, 1968, पृ. 5
प्रदीप, कश्मीर शैव दर्शन का परिशीलन, राधा पब्लिकेशन, नई दिल्ली, 2015, पृ. 30
प्रदीप, कश्मीर शैव दर्शन का परिशीलन, राधा पब्लिकेशन, नई दिल्ली, 2015, पृ. 65
द्विवेदी, डॉ. विश्वम्भर, अद्वैत वेदांत एवं कश्मीर शैव अद्वैतवाद, सत्यम् पब्लिशिंग हाऊस, नई दिल्ली, 2005, पृ. 104
जोशी, डॉ. भंवरलाल, कश्मीर शैव दर्शन और कामायनी, चौखम्भा विद्याभवन, वाराणसी, 1968, पृ. 60
जोशी, डॉ. भंवरलाल, कश्मीर शैव दर्शन और कामायनी, चौखम्भा विद्याभवन, वाराणसी, 1968, पृ. 70
द्विवेदी, डॉ. विश्वम्भर, अद्वैत वेदांत एवं कश्मीर शैव अद्वैतवाद, सत्यम् पब्लिशिंग हाऊस, नई दिल्ली, 2005, पृ. 126
शर्मा, चंद्रधर, भारतीय दर्शन आलोचन और अनुशीलन, मोतीलाल बनारसीदास, नई दिल्ली, 2010, पृ. 239
Additional Files
Published
How to Cite
Issue
Section
License
Copyright (c) 2023 International Education and Research Journal (IERJ)
This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.