भारतीय डिजिटल बैंकिंग: एक परिचय

Authors

  • डॉ सन्त कुमार मीणा सहायक आचार्य, राजकीय महाविद्यालय, बूंदी
  • डॉ पूजा तरुण सहायक आचार्य, बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय शाहपुरा, जयपुर

Keywords:

ऑनलाइन बैंकिंग, वित्तीय समावेशन, डिबीयू

Abstract

भारतीय बैंकिंग प्रणाली में पारदर्शिता, समय की बचत, आसान एवं सुविधाजनक कार्यप्रणाली, भ्रष्टाचार पर लगाम, वित्तीय समावेशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। इस लेख में भारतीय डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत से लेकर वर्तमान एवं भविष्य में अपनाई जाने वाली नई बैंकिंग तकनीकों के बारे में वर्णन किया गया है। इस लेख के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग से बैंकिंग प्रणाली में क्रांति, इसकी समस्याएं एवं उनको हल करने के लिए अपनाएं जाने वाले उपायों की जानकारी दी गई है। यह लेख बताता है कि बैंक एवं ऑनलाइन डिजिटल बैंकिंग के नए-नए आयाम को सावधानीपूर्वक उपयोग करके निर्धारित लक्ष्य को किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं? किस तरह भारतीय बैंकिंग को विश्व की बैंकिंग से जोड़ें रखा जा सकता है तथा भारतीय अर्थव्यवस्था की मौद्रिक नीति के सफल संचालन में अपना योगदान दिया जा सकता है।

References

I. गुप्ता, विशिष्ट, शर्मा “भारतीय बैंकिंग एवं वित्तीय व्यवस्था” आरबीडी पब्लिशिंग हाउस I

II. हैंडबुक ऑफ स्टेटिस्टिक्स ऑन इंडियन इकोनामी , ( भारतीय रिज़र्व बैंक ) I

III. समाचार पत्र दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका आदि I

IV. साप्ताहिक, मासिक प्रतियोगिता दर्पण पत्रिका

Additional Files

Published

15-09-2023

How to Cite

डॉ सन्त कुमार मीणा, & डॉ पूजा तरुण. (2023). भारतीय डिजिटल बैंकिंग: एक परिचय. International Education and Research Journal (IERJ), 9(9). Retrieved from http://ierj.in/journal/index.php/ierj/article/view/3006