KAGAJ RAHIT KAKSHA KA PARYAVARAN PAR PRABHAV AUR CHUNOTIYA
Keywords:
कागज़ रहित कक्षा, कागज रहित कक्षा के प्रभाव व चुनौतियां, पर्यावरण संरक्षण, विद्यालयी कचराAbstract
कागज के बिना शिक्षा वर्तमान समय का एक प्रमुख मुद्दा है। यह एक ऐसी कक्षा है जहाँ कागजी दस्तावेज़ को इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ों द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है। वर्तमान समय में जहाँ सम्पूर्ण विश्व महामारी के संकट से जूझ रहा है। पर्यावरण असंतुलन को रोकने के लिए पेड़ों को बचाने की बात और अधिक की जा रही है। ऐसी स्थिति में कागज रहित कक्षा न सिर्फ शिक्षण-अधिगम संबंधित सभी कार्यों को आसान बनाने बल्कि सभी प्रकार से पर्यावरण की सुरक्षा करने में भी हमारी मदद का कार्य कर रही है। परन्तु इसके मार्ग में संसाधनों की कमी, कंप्यूटर का अल्पज्ञान आदि से सम्बंधित बहुत सी चुनौतियाँ भी हैं जिन्हें दूर करके कागजरहित कक्षा को अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकता है|
References
I. शनफील्ड,एम. व मैशर, टी.(2017).द वॉइस ऑफ टीचर्स इन अ पेपरलेस क्लासरूम, इंटरडिसिप्लिनरी जर्नल ऑफ ई-स्किल्स एंड लाइफलौंग लर्निंग, 13,185-196. http://www.researchgate.net/publication/327704513_The_voice_of_teachers_in_a_paperless_classroom
II. जेनेसिस,ओ.ऐ. और ओलुवोले, नि.ओ.(2018). टुवर्ड्स अ “पेपरलेस” हायर एजुकेशन सिस्टम इन नाइजीरिया: कॉन्सेप्ट, चैलेंजेस एंड प्रोस्पेक्टस, जर्नल ऑफ एजुकेशन, सोसायटी एंड बेहैवीयरल साइंस, 24(2), 1-15. https://www.researchgate.net/publication/323580429_Towards_a_Paperless_Higher_Education_System_in_Nigeria_Concept_Challenges_and_Prospects
III. बेबी, टी.के. और सईद,आ.मु. (2020).बियॉन्ड द क्लासरूम थ्रो द पेपरलेस मोड, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ लिंगुइस्टिक, लिटरेचर एंड ट्रांसलेशन(आई जे एल एल टी),3(1),77-81 https://www.researchgate.net/publication/338987935_Beyond_the_Classroom_Through_the_Paperless_Mode
IV. वांग, जे.(2010).क्रिएटिंग अ पेपरलेस क्लासरूम विथ द बेस्ट ऑफ टू वांग, जर्नल ऑफ इंस्ट्रक्शनल पेडागोगिस, 1-22
V. ग्रेवेन, लॉरेंस.(2017, अगस्त 7).अ पेपरलेस क्लासरूम बेनिफिट्स एंड चैलेंजेस, थिंक. इयोफोर.ऑर्ग, द एकेडेमिक प्लेटफॉर्म.शारजाह, यू ए ई
a. https://think.iafor.org/a-paperless-classroom-benefits-and-challenges/
VI. श्रीमाथी एच., कृष्णामूर्ति ए.(2019). पेपरलेस एडमिनिस्ट्रेशन इन इंडियन हायर एडुकेशन, अ इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एडवांस टेक्नोलॉजी (आईजेईएटी),8(4),760-764
a. https://www.ijeat.org/wp-con tent/uploads/papers/v8i4/D6268048419.pdf
VII. मित्था, चित्रा (2022, जनवरी 4).हाऊ गोइंग पेपरलेस कैन मेक योर स्कूल मोर इन्वायरोमेंटली फ्रेंडली, एडॉब ब्लॉग
VIII. होइंग, जौन (2021,अक्टूबर 1). हाऊ गोइंग पेपरलेस रिड्यूसेस योर कंपनीज कार्बन फुटप्रिंट, डोकुवेयर
IX. मार्शल, कैसी.(2021).पेपरलेस स्कूल बनने के 7 कारण,मेढ़क शिक्षा, लन्दन, इंग्लैण्ड
a. https://www.teachwire.net/products/7-reasons-to-become-a-paperless-school
X. चतुर्वेदी,पंकज.(2017,नवम्बर 3). कागज की बेमतलब खपत भी पैदा कर रही है संकट,हिन्दुस्तान
Additional Files
Published
How to Cite
Issue
Section
License
Copyright (c) 2022 International Education and Research Journal (IERJ)
This work is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.